शिक्षा के क्षेत्र में बनायी अपनी जगह न्यू एरा द्वारा किया गया सम्मनित।

News Publisher  

हाल ही में आयोजित न्यू एरा प्रेस द्वारा इंडिया आईकॉनिक अचीवमेंट अवार्ड -2024  मयूरी गोयल को सम्मानित किया गया मयूरी गोयल एक टीचर जिन्होंने बहुत सारे संघर्ष को अपनी हिम्मत जुनून के साथ पार करते हुए अध्यापिका बनने के अपने सपने को 2019 में साकार किया। बच्चो के प्रति उनके स्नेह और लगाव और कुछ कर गुजरने के भाव के साथ उन्होंने बच्चों को पढ़ाना और ट्यूशन देना शुरू किया और खुद का प्ले स्कूल शुरू किया। अपने विचारों और वीडियो के जरिये लोगो का मनोबल बढाना उनकी आदत में शुमार है। जिंदगी की सभी मुश्किलों को पार करके अपनी मनचाही मुश्किलों को पाया क्योकि जहाँ चाह वहाँ राह को उन्होंने पूर्ण रूप से कर के दिखाया। हमारी तरफ से उन्हे शुभकामनाएं।