राजलदेसर/राजस्थान, भजन लाल शर्माः युवा पिढ़ी और गांव राजलदेसर के विकास के लिये मिला महाविद्यालय के रूप में स्वर्णमयी तौहफा रतनगढ़ तहसील की पीठ के पिछे बसे गांव राजलदेसर को। सरकारे बहुत आयी और गयी शुद्ध कभी किसी ने नही ली। गांव राजलदेसर की आखिरकार जब गेंद गांव के वरिष्ठ नागरिको और युवाऔ के पाले में आयी तो उस गेंद का फायदा उठाया पूर्व चौयरमैन कांग्रेस वरिष्ठनेता श्री हंसराज जी पारीक ने और युवाऔ के उज्ज्वल भविष्य के बारें मै और गांव राजलदेसर महाविद्यालय बने इसके बारे में सौचकर अपने अथक प्रयासों से गांव राजलदेसर की धरा पर बने महाविद्यालय जिसकी आवश्यकताश् बहुत पुरानी थीश् येदि प्रयाशश् और कोशिश होती तो बहुत पहले बनना तय था। गांव राजलदेसर में महाविद्यालय गांव राजलदेसर के लोगों को कामयाबी नहीं मिलीं पर अब ये महाविद्यालय 2023 में बनकर तैयार हो जायेगा और राजलदेसर के आसपास बसे सभी देहातो के युवाओं और गांव राजलदेसर के युवाओं को शिक्षा के लिये कहीं दुरदराज के शहरों मै जाकर शिक्षा के लिये अब शरण नही लेनी पडेगी और युवाऔ के साथ सभी व्यापार से जुडे लोगों को इस महाविद्यालय से लाभ मिलेगा गांव राजलदेसर का चहुमुखी विकास होगा गांव के युवा छात्र और छात्रायें शिक्षा लेकर गांव जो ऐसे परिवार से जो बाहर जाकर शिक्षा दिलाने में सक्षम नही थे। उन परिवारों के बच्चे शिक्षा के छेत्र में नयी मिशाल शिक्षा लैकर पैस करेंगे।
बहुत-बहुत आभार जन नायक श्री यशस्वी सभी का हित सौचने वाले मुख्य मंत्री श्री अशोक जी गहलोत और काग्रेस सरकार का जो ये बहुत ही बड़ा तोहफा महाविद्यालय के रूप में गांव राजलदेसर को दिया।
आज इसकी पुरी जानकारी मिली प्राचार्य डॉ विरेन्द्र कुमार जी से जिनकी देख-रेख में महाविद्यालय विधालय का कंस्ट्रक्शन काम युद्ध स्तर पर जारी है जो समय अवधि से पहले 15 बिघा भुमि जो सरकार द्वारा महाविद्यालय के लिये आवंटित हुई हैं बनकर तैयार हो जायेगा। जिसमें अभी 16 रूम और हांल आंफिस बनने तय है। और भविष्य में और आवश्यकता होते उसको ध्यान में रखकर सारा कंस्ट्रक्शन का काम किया जा रहा ये सारी जानकारिया हमें उपलब्ध करवाई।
श्री हंसराज पारीक के प्रयासों से कस्बे राजलदेसर को अशोक गहलोत ने दी कॉलेज की बड़ी सौगात
News Publisher