राजभवन मुम्बई के शाही महमान बने समाज सेवी गौमाताओं के परमभक्त

News Publisher  

राजलदेसर/राजस्थान, भजनलाल शर्माः राजभवन मुम्बई के शाही महमान बने समाज सेवी गौमाताओं के परमभक्त। जिनका इष्ट अंजनी मां के लाल बालाजी महाराज श्री बाबूलाल जी दुधेडिया राजलदेसर जिला चुरू राजस्थान।
उन्होनें अपना जीवन सदैव सैवा में समर्पित रखा है। उसी का परिणाम है अनेक उपलब्धिया जो सेवा रूपी यग्य और साधना से बालाजी महाराज की कृपा और आशिर्वाद से उनको मिली है। अनेकों उपल्बधिया मिलना ये ईश्वर का और गौमाताओं का आशीर्वाद है।
उन्होनें अपने नाम के साथ गांव राजलदेसर और अपने परिवार के साथ पुरे जैन समाज का नाम रोशन किया है। ये सब एक सामान्य व्यक्ति को सम्मान नहीं मिलता उसके लिये व्यक्ति के अंदर योग्यता होनी जरूरी है। लोग व्यक्ति को नही उनके अंदर छिपी योग्यता और भावना को देखकर उस योग्यता का सम्मान करते है जो व्यक्ति के व्यक्तित्व में छिपी होती है।