पंजाब जगराओं रमन जैन-आज एशिया की प्रसिद्ध मानें जानी वाली पहली मंडी खन्ना के अंदर तेरापंथ के ग्यारहवें आचार्य युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य उग्रविहारी तपो मूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी स्वामी (गंगा शहर) ठाणा-3, शासन श्री मुनि विमल कुमार जी (तारानगर) ठाणा-4 एंव मुनि श्री स्वस्तिक कुमार जी (लाडनूं) ठाणा-2 का आध्यात्मिक मिलन समारोह हुआ जोकि एक देखने योग्य था।उक्त मिलन समारोह खन्ना के मशहूर मित्तल अस्पताल में डाॅ रक्षा जी मित्तल के निवास पर हुआ।इस अवसर पर सभी साधुओं का परिचय बहुत ही बढिया ढंग से एक दूसरे संतो द्वारा करवाया गया ओर आए हुए सभी धर्म परिवारों को संघ एंव संघ द्वारा चल रहे कार्यों के प्रति अवगत कराया।समाज की तरफ से पंजाब सभा के महामंत्री श्री सुनील जी खुल्लर,जोगिन्द्र पाल जैन एंव डाॅ रक्षा मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर गणमान्य व्यक्तियों के इलावा जगराओं,लुधियाना,गोविंदगढ़ आदि क्षेत्रों से धर्म परिवारों ने पहुंच कर सहभागिता दिखाते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया।कार्यक्रम में श्री सुरेन्द्र जी मित्तल चेयरमैन पंजाब सभा,सुनील खुल्लर जी महामंत्री पंजाब सभा एंव सूर्य प्रकाश जी श्यामसुखा संयोजक गुरूदेव पंजाब पधारो समिति ने विषेश रूप से पहुंच कर हाजिरी लगवाई।
तीन-तीन चारित्रात्माओं का हुआ आध्यात्मिक मिलन
News Publisher