“अहीर रेजिमेंट हक हमारा”

News Publisher  

भरतपुर, राजस्थान, मोहित कुमार यादव: अहीर रेजिमेंट हक हमारा के समर्थन में यादव समाज भरतपुर की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय सांकेतिक धरने का आयोजन किया गया। साथ ही रक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया तथा रेजिमेंट की मांग को मजबूती से रखने के लिए इस मौके पर जिला अध्यक्ष भगवानसिंह यादव,महामंत्री पूरनसिंह यादव,संयोजक रामनिवास यादव,कैप्टन राजेन्द्रसिंह यादव,एडवोकेट सुरेंद्र यादव,बाबूलाल यादव,खजानसिंह यादव,श्यामसिंह यादव राजू यादव,बंटू यादव आदि मौजूद रहे।