भिलवारा, राजस्थान, लालारामः भिलवाड़ा के सुभाष नगर थाना स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में पिकअप कि चपेट में आने से महिला कि मोके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है की ये हादसा उस टाईम हुआ जब ये मजदुरो के चाय लेने होटल जा रही थी तभी डा्ईवर ने पिकअप को पीछे लिया महिला चपेट में आ गई इसके चलते वहां भीड़ जमा हो गई और भिड़ देखकर चालक मौके पर ही फरार हो गया मंडी में पुलिस कर्मियों को तैनात कर गाड़ी को हिरासत में लिया उचित मुआवजे के आशवासन के बाद परिजन माने व शव को लेकर घर गये जहां मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
महिला की चुपके से हत्या, CCTV मैं कैद हुई मौत की लाइव तस्वीरें एक पिकअप ने कुचला
News Publisher