राहुल बावेजा का एक और गाना लाॅच हुआ

News Publisher  

चंडीगढ, सोनूः राहुल बावेजा का एक और गाना लाॅच हुआ जिसका नाम है रब्ब गवाह जिसके गायक/म्यूजिक डायरेक्टर और वीडियो डायरेक्टर खुद राहुल बावेजा हैं और इसमें महिला लीड शैलजा मिश्रा है। इसके लेखक हैं दंगल प्रिंस। राहुल बावेजा के पहले भी काफी गाने आये हुए हैं जैसे कि अखियां तू दूर और तू नयी मिली गाने को सबसे ज्यादा प्यार मिला था वैसे ही इनका ये गाना भी ल्वनजनइम पर रीलीज हो चुका है, राहुल बावेजा के आॅफिशल चैनल पर….. इनको अभिनेता के रूप में तो काफी प्यार मिलता ही था और गायक के रूप में भी लोग इनको काफी पसंद करते हैं। इनका अगला गाना भी जल्दी ही रीलीज होगा जिसका नाम है परींदा।