राजलदेसर चुरू, घनश्याम पांडिया :
आज राजलदेसर मे मथुरा कार सेवा के लिए हिन्दू मंच जिला कार्यकारिणी द्वारा श्री कृष्ण जन्मभूमी कार सेवा हेतू चूरु से मथूरा के लिए रवाना होंगी जिसका राजलदेसर मे बजरंग दल द्वारा व बीजेपी कार्यकारिणी द्वारा स्वागत किया गया जो बालाजी मंदिर मालासी बास से कार सेवा को भगवा ध्वज लहराकर रवाना किया ।
जो गांव के मुख्य मार्गो से होकर जयकारो के साथ रतनगढ़ के लिए प्रस्थान किया कार्यक्रम मे बजरंग दल के जिला सहसंयोजक हेमन्त बजरंगी ने सभी कार्यकर्ताओ का साधुवाद किया हिन्दू युवा मोर्चा जिला संयोजक कमल जी ने कार सेवा का उदेश्य बताये व देश के कुशल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम से ज्ञापन जिसमे निम्न बिन्दुओ पर विचार करने व उनको ज्ञापित के लिए ज्ञापन दिए जाने के बारे मे बताया कार्यक्रम मे पवन बोथरा मंडल अध्यक्ष, अरुण सोनी प्रखंड संयोजक, शीतल प्रकाश वार्ड पार्षद बीजेपी, विकास तंवर सैन चेतना अध्यक्ष,आचार्य गंगाधर शास्त्री, प्रदीप पांडेय गौ रक्षक दल, सरवन सैनी भगत सिंह ग्रुप दिनेश, तेजाराम,कुलदीप तेतरवाल, कमल सोनी,संदीप ढाका , प्रमोद सैनी, सुनीलकुमावत, सत्यनारायणहुड्डा, रामचंद्र, प्रजापति आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।
कार सेवाहेतु चुरू से मथुरा रवाना
News Publisher