पंजाब जगराओ (लुधियाना), रमन जैन-आज सरकारी अस्पताल में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की पालना करते हुए छुट्टी बाले दिन भी डाक्टर प्रदीप महिन्द्रा जी द्वारा वैक्सीन कैंप लगाया गया।इस विषय में जब डाक्टर महिन्द्रा जी से बात की तो उन्होंने बताया कि जब मेरा स्टाफ मेरा पूर्ण रूप से ईमानदारी से साथ दे रहा है तो मुझे क्यों एतराज होगा चाहे आज शनिवार को छुट्टी ही है परन्तु लोगों की जिंदगी से ऊपर कुछ नहीं है ओर मेरा कर्तव्य भी बनता है इसलिए मैं अपने स्टाफ का भी आभारी हूं।बहां पर वैक्सीन लगवाने आए लोगों का यही कहना था कि अगर ऐसे ईमानदार और मेहनती आफिसर अस्पतालों में आते रहें तो बह दिन दूर नहीं जब जगराओं में कोई भी व्यक्ति आपको कोरोना से पीड़ितमिलेगा।मौजूद लोगों ने इस कार्य की डाक्टर प्रदीप महिन्द्रा जी एंव उनके पूरे स्टाफ की खूब प्रशंसा की ओर कहा कि जगराओं ही एक ऐसा अस्पताल है जहां पूरे पंजाब के अंदर छुट्टी होने के बावजूद वैक्सीन लग रही है।
लोगों ने डाॅ महिन्द्रा के कार्यों की प्रशंसा की।
News Publisher