फिरोजपुर, पंजाब, चमन लाल : तत्वों द्वारा समय-समय पर हिन्दू धर्म के ग्रंथों पर गलत एवं भद्दी फिल्में बना कर सुनियोजित तरीके से हिन्दू भावनाओं से खिलवाड़ किया जाता है एवं हालात खराब करनें की कोशिशें की जाती रहीं हैं। इस बार भी किसी सरफिरे फिल्म निर्देशक द्वारा किसी षड़यंत्र के तहत हिन्दू आस्था के स्त्रोत भगवान वाल्मीकि जी द्वारा रचित श्री रामायण जी की अमर कथा का गलत चित्रण किया गया है, माता सीता जी, पवनपुत्र हनुमान जी एवं रावण को मनगढंत ढंग से गलत अर्थों में प्रदर्शित करके हिन्दू श्रद्धा एवं आस्था का मज़ाक बना कर देश के हालात खराब करनें की सुनियोजित कोशिश की गयी है। लेकिन अब हिन्दू जागृत हो चुका है, इन सरफिरे फिल्म निर्देशकों एवं फिल्म स्टारों को सबक सिखानें की ठान ली है।
मालेरकोटला के हिन्दू समाज द्वारा इस फिल्म में हिन्दू देवों को अपमानजनक रूप से प्रदर्शित करनें के खिलाफ आज डीएसपी साहब मालेरकोटला स. विलियम जैजी जी को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें इस फिल्म पर तुरंत रोक लगानें की मांग की गयी एवं इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक एवं कलाकारों पर बनती कानूनी कारवायी सुनिश्चित करनें का आग्रह किया गया। इस मौके पर ऐडवोकेट हितेश गुप्ता सटेट वाईस प्रैसिडैंट विरसा संभाल मंच, ऐडवोकेट मोहित वर्मा, विनय गर्ग एक्स प्रधान धर्म जागरण मंच, विकास मिंटू प्रधान धर्म जागरण मंच, डॉ. पुनित सपरा, बोबी जैन जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, बोबी गुप्ता नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, पुष्प जैन नगर सह मंत्री, जसवीर सिंह जस्सी एक्स जनरल सेक्रऐटरी श्री गुरु रविदास जी मंदिर कमेटी, चमकौर सिंह चेयरमैन प्रॉइमरी स्कूल बुंगां, अक्षय गर्ग चार्टड अकाउंटेंट, बलदेव प्रकाश, अमन गोयल नगर सह संयोजक बजरंग दल, दीपक जैन सीनियर भाजपा आगू, मोहित गर्ग प्रांत अखाड़ा प्रमुख बजरंग दल, दविंदर सिंगला मंडल प्रधान बीजेपी, अमन थापर मंडल प्रधान बीजेपी, दीपक जैन वाईस प्रधान धर्म जागरण मंच, राहुल जिंदल, वीशू जैन, कुनाल मोहन जैन खजांची धर्म जागरण मंच, वरिंदर धीमान, मुकेश जैन टिंकू, प्रिंस, विक्की जैन, आशु गोयल, राजन दीक्षित, वरिन्द्र धीमान, संदीप शर्मा, संजय शर्मा, दीपक सिंगला आदि हाजिर थे।
डीएसपी साहब मालेरकोटला को ज्ञापन दे कर फिल्म के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई करनें की मांग
News Publisher