पठानकोट, पंजाब, इंद्रजीत : देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी का जन्मदिन मनाया वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के प्रधान युगेश़वर जी की अध्यक्षता में आज स्वच्छ भारत सफाई अभियान का कार्यक्रम बनाया गया। श्री नरेंद्र भाई मोदी जी का सपना था की देश को स्वच्छ भारत बनाना है उसी की प्रेरणा से आज वार्ड नंबर 6 जमीनी मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर सफाई अभियान चलाया और यह सफाई अभियान श्री राधा कृष्ण मंदिर लमीनीसे शुरू किया इस कार्यक्रम में नार्थ मंडल पठानकोट के अध्यक्ष श्रीमान ठाकुर शमशेर सिंह जी उपस्थित हुए और उनके साथ जर्नल फैक्ट्री नाथ मंडल पठानकोट के परवीन शर्मा पप्पी जी रोमी ठाकुर जी पाली परमार जी मनदीप अरोड़ा जी बीजेपी वार्ड नंबर 6 के सीनियर प्रधान बलवीर वीरा जी, आशा नंद जी चेतन प्रकाश लाडी जी, भानु जी, राहुल वर्मा जी, यश प्रीत जी, राकेश कुमार केशा जी, इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
आज पठानकोट वार्ड नंः6 में देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का 71वां जन्म उत्सव मनाया गया
News Publisher