राजस्थान, जालौर, भरत कुमार राजमणी : भाद्राजून. निकटवर्ती कुआरड़ा गांव में राजमणी परिवार द्वारा नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर प्रांण प्रतिष्ठा महोत्सव का कलश यात्रा के साथ आयोजन हुआ। जिसको लेकर गाजेबाजे के साथ मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे साथ ही युवा नाचते गाते भक्तिमय होकर जय बाबा के जयकारें लगा रहे थे। वही महिलाएं मंगलगीत गा रही थी। वही रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ। ओर सुबह गणपति पूजन के साथ जलयात्रा, मंडप प्रवेश, देवपीट श्रृंगार, पूण्यावाचन, पूजन आरती का आयोजन हुई। जिसमे आज बाबा बीज को रामदेवजी प्रतिमा की स्थापाना हुई ओर इस मंदिर के ऊपर ईण्डा बोली राजमणी परिवार मोतीसरी से राणदास आर आई के द्वारा चढाया गया साथ ही महाप्रसादी के साथ, ध्वजारोहण, मोबण, तोरण समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। भरत राजमणी के द्वारा बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि धुमद्रा महन्त राजभारती और अतिथि राजमणी परिवार से राणदास आर आई, मोहन दास नायब तहसीलदार, नेनदास, सत्यनारायण, बालूदास, भरत दास , बजरंगदास, विष्णुदास व स्थानीय ग्रामवासी कुआरडा व मेगवाल समाज और श्रृद्धालुओं व लाभार्थियों का विशेष सहयोग रहा।
बाबा रामदेव नवनिर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
News Publisher