पठानकोट, पंजाब, इंद्रजीत : 28 अगस्त पर्यावरण दिवस, प्रेसीडेंट सीला शर्मा की देख रखे में आंगनबाड़ी महिला और सहायक संघ जिला पठानकोट, संबंधित भारतीय मजदूर संघ की ओर से पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसमें तुलसी का पौधा शाह धर पौधे लगा कर लोगों को प्रेरित किया गिया, उन का कहना है कि पौधे लगने से लोगों को अक्सीजन की को कमी ना आए और फ्रेश आक्सीजन लोगों को मिलती रहे यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी महिला शीला शर्मा की देख रेख़ में किया गया, वॉइस प्रेसीडेंट बीना शर्मा, इस मौके पर चाद रानी, नीलम, सोनिया, सीता देवी, कशियर आदि उपस्थित थे।
28 अगस्त पर्यावरण दिवस, कपड़े का थैला अपनाना ’है, वर्तमान को बचाना है
News Publisher