जोधपुर, राजस्थान, भरत राजमणी : इस बार कोविड-19 के कारण सभी स्कूलों की छुट्टियां होने की वजह से बच्चे स्कूल नही जाते है तो इस बार 75 वा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को अनिल जोशी ने हाथी चौक एरिये के सभी बच्चों के साथ 15 अगस्त को केंद्रीय विद्यालय न 1 एयर फोर्स के विद्यार्थी वैभव राजमणी के हाथों से तिरंगा झंडा फहराया गया ओर देश भक्ति के गीत व राष्ट्र गान बोला गया। जिसमे उपस्थित हरपाल सिंह, सन्नी सोलंकी, अनिल जोशी, वैभव राजमणी, ऋषभ राजमणी, दिव्या वैष्णव, सन्ध्या वैष्णव, रिंकू जोशी, रेखा वैष्णव, पवन राजमणी, मनोज, चिंटू व मोहल्ले वासी आदि।
तिरंगा फहराया जालप मोहल्ला में अनिल जोशी ने
News Publisher