गुवाहाटी, असम, रोहित जैन : जेसीआई गुवाहाटी हुनर और हरियाणा चैरिटेबल ट्रस्ट ने अमृत भोग भंडारा के साथ मिलकर 75 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुवात जोन 25 के अध्यक्ष अंकुर झुनझुनवाला, जोन उपाध्यक्ष दीपक भजनका, जोन डायरेक्टर प्रोग्राम सुमित झावर, हुनर अध्यक्ष अमित पाटनी और हरियाणा चैरिटेबल ट्रस्ट के मुकेश जिंदल, सुरेंद्र गोयल के आलावा अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर झंडारोहण से किया। इस अवसर पर जोन अध्यक्ष अंकुर झुनझुनवाला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को लक्ष्य और उत्साह के साथ देश भावना से प्रेरित होकर देश की सेवा करनी चाहिए ताकि पूरे विश्व में भारत का डंका बजाना चाहिए। इस अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन जेसीआई गुवाहाटी हुनर के बच्चों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मनीष जैन ने अपने मधुर आवाज़ से हरयाणा भवन के वातावरण को देश भक्ति में रंग दिया। जेसीआई गुवाहाटी हुनर के अध्यक्ष अमित पाटनी ने बताया की हुनर द्वारा जारी लार्जेस्ट वैक्सीनेशन ड्राइव में भरपूर सहयोग देने के लिए जेसी दीपक भजनका, राहुल चमडिया, पंकज शारदा, राजेश मित्तल, सुरेंद्र गोयल, मनोज लोढ़ा का इस अवसर पर अभिनंदन किया गया। अमृत भोग भंडारा द्वारा आए हुए अथिथ्यो के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई जिसके लिए हुनर अध्यक्ष ने उनको धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की प्रोजेक्ट चेयरपर्सन जेसी रागिनी जैन और जेसी प्रिया जैन ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन किया।
जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
News Publisher