पाली, राजस्थान, भंवरलाल : आज सरपंच धर्मेंद्र और ग्रामसेवक मिलकर और पूरे पब्लिक स्कुल के द्वारा पौधरापण किया गया। घर के प्रत्येक सदस्य ने जिम्मेवारी लेते हुए कहा कि हर घर से एक मेंबर का एक पौधा लगाना अनिवार्य है। रामपुरा कला को जाली का जिम्मा सौंपते हुए एक गाली का ₹600 अनिवार्य किया गया और उस पौधे की देखभाल करते हुए और गांव में हरियाली लाने के लिए यह प्रोग्राम इसमें सहायता देते हुए देवासी और पूरे समाज वाले इकट्ठे होकर आज प्रोग्राम पौधारोपण का रखा गया है।
राजस्थान के पाली जिले में आज पौधरोपण का कार्य शुरू किया गया
News Publisher