जोधपुर, राजस्थान, भरत राजमणी : इंद्रा कॉलोनी, कबीर द्वारा में रांकावत वैष्णव समाज लुणी पट्टी पाली द्वारा भामाशाह स्व. सुन्दर दास व उनके पुत्र स्व. हीरा दास वैष्णव (भूतपूर्व अध्यक्ष लुणी पट्टी) खारड़ा की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे भरत कुमार राजमणी बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 63 यूनिट ब्लड का संग्रहन हुआ। शिविर का शुभारंभ विधायक ज्ञानचंद पारख द्वारा किया गया। शिविर में रांकावत वैष्णव व कबीर पंथी वैष्णव समाज के साथ सर्व समाज ने भाग लिया। शिविर में आयोजक मोहन वैष्णव, संपत वैष्णव, मदन वैष्णव, विधायक ज्ञानचंदजी पारख. पूर्व चैयरमैन महेंद्र बोहरा, पार्षद महेंद्र वैष्णव, भरत पेशवा राजेश मालवीय समाज अध्यक्षो, जगदीशदास, अर्जुन दास, पवनदास, पीताम्बर रांकावत, राजश्री वैष्णव, ओमप्रकाश, राजुदास रमेश रांकावत, पत्रकार धर्मेंद्र वैष्णव व रामेश्वरम रांकावत के साथ चारो पट्टियों के समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति व जोधपुर. गोडवाड के समाज बंधु उपस्थित रहे।
भामाशाह की स्मृति में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
News Publisher