अजमेर जिले के पुष्कर में महत्वपूर्ण खबर पुलिस ने किया मात्र 24 घंटे में खुलासा

News Publisher  

पाली, राजस्थान, कान दास वैष्णव: अजमेर के पुष्कर के अंतर्गत मासूम बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला मैं पुष्कर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई मात्र 12 घंटे में ही वादा किया। खुलासा 24 वर्षीय आरोपी सुरेंद्र उर्फ संधू को देर रात ही कर लिया गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने किया मामले का खुलासा ग्रास रूट पर कार्य कर रही टीम की मेहनत हुई सफल सीआई राजेश जी मीणा की टीम की मेहनत हुई सफल पुलिस ने पूरे मामले के लिए काफी गंभीर जिला पुलिस अधीक्षक ले रहे थे। सीआई राजेश मीणा से मामले की पल.पल की जानकारी आरोपी है छोकरा ग्राम निवासी आम सूचना पुलिस अधिकारी सुनील पारीक की रही गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका आखिर भारत में कब तक रुकेगा यह मामला और कब तक होगी बहन बेटी की सुरक्षा।