जोधपुर, राजस्थान, स्वरूप सिंह: सेवा में सबसे बड़ी सेवा मानव सेवा मानी गई कन्यादान जैसा पुण्य का कार्य श्री ओम बन्ना टाइगर फ़ोर्स जैसे संगठन द्वारा लगातार 36 कोम के लिए यह संगठन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वह चाहे रक्तदान का क्षेत्र हो गौ सेवा का क्षेत्र हो मानव सेवा का क्षेत्र हो या फिर कन्यादान का शुभ कार्य हो मूलाराम सांसी ओम बन्ना टाइगर फ़ोर्स विकास कमेटी से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस कलयुग में ऐसे देवता रूप इंसान भी मौजूद है ऐसे सेवाभावी संगठन भी अभी अपनी सेवा दे रहे हैं मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना मेरी बच्चियों की शादी वह भी धूमधाम तरीके से पूरे सम्मान के साथ मेरी बच्चियों को विदा करूंगा आज वह सपना साकार हो रहा है भगवान भला करे विकास समिति परिवार से जुड़े समस्त लोगों का इस संस्था के संस्थापक माधु सिंह ऊदट जैसे संघर्षी सेवाभावी साथी 36 कोम को साथ लेकर चलने का कार्य करते हैं कन्यादान के रूप में श्री ओम बन्ना टाईगर फोर्स विकास कमेटी के भामाशाहों द्वारा कूलर पलंग अलमारी कुर्सी व अन्य सभी जरूरतमंद सामग्री आज परिवार को सौपी।
दो बराते अन्य परिवार के रिश्तेदार अपने परिवार के समस्त परिवार जनों सहित सभी व्यक्तियों का खाना खाने की संपूर्ण व्यवस्था दो मिठाई दो सब्जी के समस्त सामग्री परिवार को सौंपी। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक माधु सिंह ऊदट ने ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी से जुड़े समस्त कार्यकर्ताओं का इस मुहिम में सहयोग करने वाले समस्त भामाशाह का हृदय से आभार व्यक्त किया ! खेत सिंह भाटी टेकरा हाल दुबई निवासी ने भोजन की संपूर्ण व्यवस्था की। श्री जंभेश्वर टेंट हाउस हरिराम जी विश्नोई ओम बन्ना टाइगर फोर्स के ग्राम अध्यक्ष है उन्होंने शादी में टेंट की व्यवस्था निशुल्क करने का फैसला लिया।
गांव के ठाकुर भंवर सिंह जी ने ओम बन्ना टाइगर फोर्स के कार्य की सराहना की व सहयोग करने वाले समस्त साथियों का आभार व्यक्त किया ऐसे ही आगे प्रत्येक जरूरतमंद के मददगार बनने की अपील की। इस अवसर पर ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी के नजदीकी क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
मैं हिम्मत हार गया था मेरे पास बच्चियो की शादी करने के लिए कुछ नहीं था लेकिन टाइगर फोर्स विकास कमेटी ने मुझे नया जीवन दे दिया: मुलाराम सांसी
News Publisher