जगराओं लुधियाना, पंजाब, दविन्दर जैन: 19 जून को राहुल गांधी का जन्मदिन जिसे इस दिन कांग्रेस वर्करों ने देशभर में राहुल गांधी का जन्मदिन अलग-अलग तरीके से किसी ने केक काट कर, राशन बांट कर, मास्क बांट कर और ऐसी कई सोशल एक्टिविटीज करके राहुल गांधी जी का जन्मदिन मनाया गया। इसी तरह पंजाब के जनरल सेक्रेटरी केतन जैन ने अपने शहर जगराओं में राहुल गांधी का जन्मदिन केक काटकर और गरीबों में चावल बांट कर मनाया। इस दौरान वहां पर शहर के कई कांग्रेसी दिग्गज और जगराओं से पेप्सू रोडवेज पंजाब के डायरेक्टर परषोतम लाल खलीफा विशेष तौर पर मौजूद थे। इस प्रोग्राम में जगराओं के ब्लॉक प्रधान रविंद्र सभरवाल, कांग्रेस के व्यापार सैल के जनरल सेक्रेटरी कुमार गौरव और पूर्व प्रधान गोपाल शर्मा ने पहुंचकर अपनी मौजूदगी दी। केक काटने से ठीक पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह जी की बेटी गुरकीरत कौर भी प्रोग्राम में पहुंची और राहुल गांधी जी का जन्मदिन मनाने में हिस्सा बनी। इसके बाद केतन जैन और बाकी सभी कांग्रेस वर्करों ने मिलकर राहुल गांधी जी के जन्मदिन की खुशियों में गरीब परिवारों में चावल बांटे और राहुल गांधी के जन्मदिन की सभी को बधाई दी। इस मौके पर केतन जैन ने देश के सभी कांग्रेस वर्करों और देशवासियों को राहुल गांधी जी के जन्मदिन की बधाई दी और राहुल गांधी जी के कहने के अनुसार उनका जन्मदिन के मौके पर गरीबों परिवारों की सेवा करने के लिए कहा। इसके बाद केतन जैन इस मौके पर पहुंचे सभी अपने साथियों का धन्यवाद किया और केक खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी ।
केक काटकर और गरीब परिवारों में चावल बांटकर बनाया राहुल गांधी का जन्मदिन: सेक्टरी केतन जैन
News Publisher