मिनिस्ट्रीयल मुलाज़िमों की डट कर की गई हिमायत

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: प्रैस सक्तर जगराओं ने प्रैस नोट जारी करते हुए बताया कि पंजाब रिटायर्ड म्युनिसिपल वर्कज़ युनियन की एक विशेष मीटिंग सूबा कार्यकारिणी प्रधान श्री जसपाल मानखेडा भटिंडा जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें अलग.अलग रीज़नों के सीनियर अहुदेदारों ने भाग लिया मीटिंग में फैसला लिया गया। कि युनियन को पंजाब लेवल तक की जत्थेवंदियों को बनाकर इसकी मैंवरशिप बढ़ा कर अगस्त-सितम्बर माह में सूबा लेवल पर चुनाव करवाए जाएंगे। उक्त मीटिंग दौरान सरकार को पंजाब के रिटायर्ड म्युनिसिपल कर्मचारियों की मांगों को मंजूरी देकर तुरंत लागू करने पर भी जोर दिया गया साथ ही पंजाब के मिनिस्ट्रीयल मुलाज़िमों की तरफ से शुरू किए गए संघर्ष की डट कर हिमायत की गई।इस अवसर पर जालान्धर रीजन से श्री धर्मपाल आदमपुर, लुधियाना रीजन से श्री धर्मेन्द्र बांडा सरहिंद, फिरोजपुर रीजन से श्री परमजीत सिंह बाघापुराणा के इलावा पंजाब म्युनिसिपल वर्कज़ युनियन के सूबा प्रधान श्री जनक राज मानसा, सूबा जनरल सक्तर श्री भोला सिंह भटिंडा, लुधियाना रीजन के प्रधान श्री जगसीर सिंह जगराओं, जिला लुधियाना के प्रधान श्री विजय कुमार सैनी जगराओं, सूबा प्रचार सक्तर श्री नायव सिंह हंडिआया विशेष रूप से उपस्थित हुए।