जोधपुर, राजस्थान, भरत राजमणी: जोधपुर घोड़ों का चौक में तेजसिंह जी की हवेली में कोरोना की शान्ति हेतु पूरा घोड़ा चैक के मोहल्ले वासीयों ने मिलकर कोराना को भगाने के लिये हवन का कार्यक्रम किया जिसमें संकलप लिया है कि करोना भगाना व दो गज दूरी रखना और करोना गाईड लाइंस का पालन करना और इस हवन में मोहल्ले की सभी महिला पुरुष बच्चे बुजुर्गों ने कोविड का पालना करते हुए भाग लिया एवम् सभी लोगों को स्वस्थ रहने हेतु वेद मन्त्रों की आहूतियाँ लगाई इस कार्यक्रम मे दत्तात्रेय सोनी ने बताया कि पंड़ित राजेश आचार्य हवन कराया रुपराम सोनी, राजेन्द्र मोहणोंत, दत्तात्रेय डॉवर, धनराज सोनी व घोड़ा चोक के मोहल्ले वासी आदि उपस्थित रहें।
कोराना के लिए घोड़ा चौक में हवन कराया गया
News Publisher