जगराओ, पंजाब, रमन जैन: नगर पालिका के चुनाव के चलते हर पार्टी में काफी जोश पाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर वार्ड नं 19 में कांग्रेस की प्रत्याशी वीवी परमजीत कौर चौहान (धर्म पत्नी जोगिन्द्र सिंह चौहान समाज सेवी) जोकि एक पढे लिखे होने के वावजूद समाज में हर एक के दुःख सुख में हमेशा साथ खडी रहने वाली प्रत्याशी हैं. जैसे-जैसे वोटों की तारीख नजदीक आ रही है वहीं दूसरी ओर सभी पार्टियों में गहमा-गहमी जारी है। उक्त कांग्रेसी दावेदार को यह तक भी कहा जा रहा है कि यह कांग्रेस पार्टी में अपनी एक अलग ही पहचान रखने वाले के काफी नजदीकी है जिन्होंने सारी उम्र ईमानदारी से जगराओ में ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में कार्य किया है जिनको चेयरमैन वाल्मीकि समाज श्री गेजा राम जी वाल्मीकि के नाम से जाने जाते हैं तो अभी यह वार्ड नं 19 वालों ने सोचना है कि सही वोट का उपयोग कैसे करना है ओर नगर पालिका को सही मेंबर बनाकर देना है ।
वार्ड नं 19 में सरगर्मियां हुई तेज
News Publisher