मैसूर, कर्नाटक, किशोर राजपुरोहित: राजस्थान मैं थार नगरी बाड़मेर जिले के किसानों की आवाज थान सिंह डोली का मैसूर आगमन पर प्रवासी राजस्थान वासियो ने भव्य स्वागत किया। सवाजसेवी नथाराम जी पुरोहित ने बताया कि किसान नेता थानसिंग डोली हमेशा किसानो ओर आमजन के लिए आवाज उठाते हैं। साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के ब्लॉक अध्य्क्ष भी हैं और हमेसा पर्यावरण संरक्षण के लिए राजस्थान मैं धन कुबेरों से लड़ाई लड़ते हैं।
किसान नेता हम सबके लाडले और सबके दिलों पर राज करते हैं मैसूर आगमन पर हम सब ने उनका भव्य स्वागत किया और उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। कांतिलाल जी सबका धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान लाला रामजी, सादुल सिंह जी, अर्जुन सिंह, भोपा जी, नरपत जी, दूध सिंह, भबुत सिंह, महेंद्र आम्बा राम, सुरेश जी, सूर्या भाई सहित सेकड़ो प्रवासी बन्धु मौजूद थे।
किसान नेता का मैसूर मैं हुआ भव्य स्वागत
News Publisher