अमदाबाद, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय : समाजवादी पार्टी के द्वारा दिनांक 04.09.2020 शुक्रवार के दिन वृक्षारोपण का कार्यक्रम है संपन्न हुआ
जिला अध्यक्ष राकेशयादव (अध्यक्ष अमदाबाद) एवं दिपासंतवाणी (उपाध्यक्ष अमदाबाद महीला सभा) बीपीसिहं यादव(अध्यक्ष अमदाबाद शहर) ,शैलेषसिहं चौहान (प्रभारी नरोडा-असारवा विधानसभा)ब्रिजेश यादव (भावी प्रत्यासी लांबा-नारोल वार्ड) रोहीत यादव (विधानसभा अध्यक्ष वेजलपुर), हंसाबेन असोडा महासचिव गुजरात, मीराबेन राव सलाहकार, शीतलबेन बजानिया उपाध्यक्ष अमदाबाद जिला महिलासभा, जयश्रीबेन अग्रवाल-महिलासभा अध्यक्ष नरोडा विधानसभा, समीरा खान .महामंत्री अमदाबाद महिलासभा ईत्यादि पदाधिकारियो के अगुवाई मे
सैकडो कार्यकर्ताओ के साथ पदाधिकारियो के साथ कुबेर नगर वार्ड मे एफ वार्ड मे जहा जहा सडक खुदा है और बनने का नाम नही है वहा वहा वृक्ष लगाकर सत्तापक्ष को एवं कोर्पोरेशन को जागृत करवाए है कि प्रजा के तकलिफो को देखकर उनका काम करे। सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियो का बहुत बहुत धन्यवाद जो आकर इस छोटे से कार्यक्रम को सबल बनाए।
आओ मिलकर वृक्ष लगाए
News Publisher