जगराओ/पंजाब, रमन जैन: स्थानीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष नवनीत जैन(गुप्ता जी) सपुत्र समाज गोरव शेरे पंजाब स्वर्गीय श्री अमृत लाल जी गुप्ता को श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महासभा का कार्यकारिणी सदस्य लिया गया। उक्त जानकारी पंजाब प्रांतीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के महामंत्री सुनील खुल्लर जी ने दी। इस मोके पर जैन सभा के इलावा स्थानीय कई संस्थाओं के प्रतिनिधीयो द्वारा गुप्ता जी को बधाई दी गई।
गुप्ता जी वने महासभा के सदस्य
News Publisher