जोधपुर/राजस्थान, आकाश : जोधपुर मैं एक परिवार जो पूरा जीवन समाज सेवा मैं लगाता आ रहा है आज हम आपको बताने वाले एक अनोखी समाज सेविका स्त्री के बारे मैं जो अपने पारिवारिक जीवन के साथ पूरे दिन में काम काज में व्यस्तता के चलते अपने पति और बच्चो की देख रख करते हुए गृहस्थी के साथ प्रतिभा जी गहलोत ओर उनके पतिदेव श्री रत्न सिंह जी गहलोत और उनके दोनों पुत्र जयेश और मोहित ये चारों मिलकर साधरण जीवन व्यापन करते है और कमजोर एवं लाचार व्यक्क्तियो की मदद के लिए24घण्टे तैयार भी रहते है प्रतिभा जी के जीवन में अनेक विडंबना आयी जब वे पूर्व पार्षद रही वार्ड की सीवरेज में सफाई कर्मी के फ़सजाने पर उस समय प्रतिभा जी के पति श्री रत्न सिंह जी गहलोत अपनी जान के जोखिम के साथ सफाई कर्मी को बच्चा लिया ये ऐसा परिवार है जो अपने संस्कारो को विरासत मैं लिए परिचय हर दम देता रहता है श्री रत्न सिंह जी और प्रतिभा जी अपने पुत्रों के साथ मिल कर अपने घर के काम काज से समय निकाल कर अपने बच्चो के साथ बूढ़े बुजर्गों को व्रद्धआश्रम में सेवा देती है ओर माता पिता समान इनके खाने से पीने तक का सही से ध्यान रखती है बुजर्ग सब उनको अपनी बेटी मानते है और जब वे पूर्व पार्षद थी तब और जब पार्षद नही थी तब भी जन समस्याओं को लेकर हमेशा जनता के साथ रहती थी और अब वे महापोर की दावेदारी के लिए भी तैयार है प्रतिभा जी रत्न सिंह जी की जीवन संगनी है और समाज सेवा का कोई भी कार्य हो वो किसी भी प्रकार से पीछे नही हटती है प्रतिभा जी बताती है उनके जीवन का मूल उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जनता की सेवा करना है और वो भी निस्वार्थ वे अपने सम्पूर्ण जीवन में सेवा को ही मूल रूप मानती है वे बताती है जीवन मैं अगर किसी के लिए कुछ नही कर सको उसका जीवन व्यर्थ है सबको जन सेवा करनी चाहिए वे जनता का प्यार उन्हें हमेशा से ही मिलता रहा है और वे जनता के हित कार्य के लिए हमेशा सेवा में रहती है जनता को यही कहना चाहते है कि जिस तरह मैने अपना जीवन आपकी सेवा मेरे परिवार सहित अर्पण किया है मैं नी स्वार्थ महापौर दावेदारी की प्रतियाक्षी हु और महापौर बन कर मैं आपकी सेवा मैं रहना चाहती हु और आपका समर्थन ही मेरे लिए आपके प्यार और आशीर्वाद से कम नही है मेरा जन्म सिर्फ और सिर्फ अच्छे कार्य और समाज सेवा करने के लिए हुआ हैं जब तक सांसे है प्रतिभा समाज के हित मैं कार्य करेगी: प्रतिभा।
हर दिल अजीज परिवार का रुख महापौर की दावेदारी की और
News Publisher