जोधपुर/राजस्थान, भरत कुमार वैष्णव: राँकावत समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल 13 अक्टूबर को जोधपुर के कुबेर गढ़ रिसोर्ट में रखा गया है जिसमें अखिल भारतीय राँकावत समाज बंधु भाग लेंगे हैं ओर युवक फार्म 245 व युवती फॉर्म156 परिचय के रजिशटेशन हो चुके हैं इसलिए जोधपुर की मुख्य संस्था के अध्यक्ष गुरु प्रकाश रांकावत व सभी पदाधिकारि व कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारियों में लगे हुए हैं ओर जोधपुर मीडिया प्रभारी भरत राजमणी बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश के व्यास अध्यक्ष अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण माहसभा दिल्ली, विशिष्ट अतिथि, संघवी बाबूलाल गोयल, यमुना प्रसाद पेशवा, सुरेंद्र स्वामी, रतनदास मधावत,
विशेष आमंत्रित अतिथि मागीलाल बोराणा, भंवरलाल गोयल, कमांडेंट देवकीनंदन स्वामी, राजेश भाटी व संपूर्ण क्षेत्रीय संस्थाओं के अध्यक्ष है। और इस युवक युवती परिचय सम्मेलन में अखिल भारतीय राँकावत समाज आमंत्रित है।