अंबाला/हरियाणा, गुरूप्रीत सिंह मुल्तानी : भारतीय जनता पार्टी हल्का मुलाना के मंडल बराडा के शक्ति केंद्र अधोया के बूथ नंबर 232, 233, 234, 235, 236, 237 के पन्ना प्रमुखों के रोहतक में 8सितम्बर को होने वाले पन्ना प्रमुख महासम्मेलन विजय संकल्प रैली के लिए पंजीकरण किया गया। इस पन्ना प्रमुख महासम्मेलन को भारत के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे व पन्ना प्रमुखों को बूथ जितने का मंत्र देगें। इस महासम्मेलन को लेकर पन्ना प्रमुखों में बहुत उत्साह है ओर वो कह रहे हैं कि ‘घर घर अलख जगाएगे, हरियाणा में दोबारा भाजपा लाएंगे’। इस अवसर पर बोलते हुए अधोया शक्ति केंद्र के प्रमुख आशीष गर्ग अधोया मीडिया प्रभारी बीजेपी ने बताया कि मंडल बराडा से हजारों की संख्या में पन्ना प्रमुख महासम्मेलन विजय संकल्प रैली रोहतक में पहुंचेगे व अपना अपना पन्ना मोदी जी को दिखाकर हरियाणा में पुनः खट्टर के नेतृत्व में सरकार बनवाने का विश्वास दिलाएगे। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी आशीष गर्ग, पन्ना प्रमुख बृजेश बंसल, विरेन्द्र राणा, अनुज राणा, अनिल कुमार, जोनी, मोहन लाल, टिक्कन लाल, सुदेश बिंदल, विजय शर्मा, दविन्दर मोहन, लाला मामचंद, राजीव गर्ग, सुनील शर्मा, मोहित गोयल, रमेश कुमार, मनीष कुमार, जितेन्द्र कुमार, गौरव छाबड़ा, पंकज, महिंदर कुमार, बलजीत, सतविंदर, सुशील कुमार सहित काफ़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पन्ना प्रमुख उपस्थित रह।
पन्ना प्रमुख महासम्मेलन विजय संकल्प रैली के लिए पंजीकरण किया गया
News Publisher