अवैध बार पर छापा मारी

News Publisher  

राजस्थान/जोधपुर, अशोक : माली जोधपुर मण्डोर क्षेत्र में सुरपुरा डैम के डूबत क्षेत्र में अवैध रूप से बार नारायण पैलेस का संचालन और अनैतिक कार्य के लिए कमरे किराए पर देने का मामला मंडोर थाने के सामने आया है इस से पहले ये जगह वासुदेव इसरानी के मर्डर में सामने आई थी इशरानी मर्डर के आरोपी भी यही ठहरे थे क्यों कि जिसमे अपराधी गोविंद गहलोत हिस्ट्री शीटर है और अनैतिक कार्यो में लिप्त है वही लक्ष्मणसिंह सिंह सांखला(बबलू) समाज के झूठे कार्यकर्ता बन समाज को धोखा देते है और भामाशाह बनते फिरते है जबकि ये खुद अनैतिक कार्यो मैं लिप्त है गोविंद गेहलोत की एक ओर होटल माऊंट आबू हिल स्टेशन पर है नारायण पैलेस की छापा मारी मैं 27बोतले बियर ओर 2 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद हुई आबकारी विभाग ने गोविन्द ओर लक्ष्मण सिंह को नामजद किया है और नारायण पैलेस के अन्य स्टाफ को भी गिरफ्तार किया है एसीपी महेचा व राणा ने होटल में दबिश देकर 27 बोतल बीयर व दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। स्थानीय निवाशी बताते है कि यह पर अनैतिक कार्य काफी समय से चल रहा है और अपराधियों की राजनीतिक पकड़ है और पुलिस को भी बंदी देते है पर पुलिस के खिलाफ मामला नही आया है पुलिस थाने के पास ही है वहां शराब बोतलों के खाली ढक्कन भी मिले पुलिस ने दामंडी निवासी मैनेजर रघु चौधरी पुत्र मांगीलाल जाट को आबकारी अधिनियम के तहत और सुभाष मेघवाल, नवीन परिहार मोहित सुंगत, सुरेश परिहार, मनीष व्यास, अशोक वर्गी, हनुमान सिंह व प्रेमसिंह को शांति भंग करने के आरोप गिरफ्तार लिया पुलिस नारायण पैलेस रोड पर संजय कंडरा से जुड़ी जानकारी जुटा रही थी 2 दिन पहले संजय को नारायण पैलेस रोड से अपहरण कर उसके साथ मारपीट के हाउसिंग बोर्ड में अपराधियों द्वारा फेक दिया गया संजय जिम संचालक है नयापुरा हरिजन बस्ती में

WhatsApp Image 2019-08-26 at 11.27.15 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *