हरियाणा/सोहना, पुनीत गोयल : यहाँ फ़्रेण्ड्स कॉलोनी सोहना मे स्थित के डि म पब्लिक स्कूल के ग्राउंड मे छोटे बच्चों के लिए अंडर 14 अंडर 18 क्रिकेट मैच लीग चालाई जा रही हे जिनमे बचो को क्रिकेट की कोचिंग क्रिकेट कोच सर टेकचंद बंसल, मनोज बंसल दुआरा कोचिंग दी जा रही हे। आज सोमवार को ग्राउंड मे के०डि०म० क्रिकेट एकेडमी ओर राघव क्रिकेट क्लब गुरुग्राम के बीच मैच खेला गया जिसमें डॉक्टर परवीन यादव की अगुवाई मे टास राघव क्लब गुरुग्राम ने जीत के पहले खेलने का फ़ेसला लिया। जिसमें राघव क्लब ने 25 ओवर मे 101 रन का लक्ष के०डि०म० क्रिकेट एकेडमी को दिया। वहीं के० डि०म० टीम ने 20 ओवर मे ही जीत हासिल कर ली। के०डि०म० क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ीयो में रितिक बंसल ने 1 विकेट लिया ओर 15 रन बनाए ओर आयुष वर्मा ने 20 रन बनाकर 1 विकेट लिया वही प्रथम ने भी 2 विकेट हासिल किए साथ ही प्रिन्स 30 रन पर आयुष 20 रन नॉट आउट खेलते हुए अपनी टीम को जीत हासिल कराई इस जीत के मोके पर स्कूल के चेयरमैन अनिल सेनी ए कोच टेकचंद बंसल, मनोज बंसल, ताराचंद गर्ग, ऐड्वकट यतिन गोयल, मनीष बंसल, अशोक लोहिया, देवेंद्र ऐड्वकट, अग्रवाल सभा के उप-प्रधान बालकिशन गोयल, नगर पालिका के पूर्व उप-प्रधान सुभाष सिंगला आदि लोगों ने के० डि० म० क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों को बधाई दी ।
चार मैच की सिरीज़ मे के० डि० म० क्रिकेट एकेडमी 2-0 से आगे
News Publisher