जल्दी होगी रॉयल किचन की ओपनिंग सोहना मे पहली बार खुल रहा हे रॉयल किचन रेस्टोरेंट सब सुविधाओं से संपन्न वेज रेस्टोरेंट अनिल सेनी

News Publisher  

हरियाणा/सोहना, पुनीत गोयल : सोहना की चुंगी नंबर एक नज़दीक एलडिको कम्पनी के बराबर सोहना – गुरुग्राम रोड पर खुल रहा हे रॉयल किचन रेस्टोरेंट इस रेस्टोरेंट की ख़ास बात ये हे ये सोहना का एक मात्र फ़ैमिली रेस्टोरेंट होगा जो की प्यर वेज होगा ओर यहाँ आने वाले हर कस्टमर को फ़्री वाइफ़ाई सुविधा मिलेंगी अन्यथा इस होटेल मे हर प्रकार की पार्टी करने के लिये काफ़ी बड़ा स्पेस हे। लोगों के लिए उत्तम वयस्था के साथ खोला जा रहा रेस्टोरेंट मे आप

किटी पार्टी, जन्मदिन पार्टी, सालगिरह, इत्यादि रॉयल किचन रेस्ट्रोरेंट मे अच्छा भोजन, साफ़ सफ़ाई, सिक्यरिटी, मिनरेल वॉटर, सुध हवा सभी चीज़ों का ध्यान रख के सुरु किया जा रॉ हे यहाँ से आप ऑनलाइन ऑर्डर कर फ़्री होम डिलिव्री पर कुछ बी मँगा सकते हे ध्यान योग्य बात ये हे इस होटेल में लेडीज़ पार्टी के लिए लेडीज़ स्टाफ़ होगा ओर फ़ुल सिक्यरिटी के साथ खोला जा रहा हे रॉयल किचन रेस्टोरेंट के पास कार पार्किंग की सुविधा भी अच्छी होगी ओर बच्चों के फ़ोटो शूट के लिए फ़ोटो गैलरी को भी बनाया गया हे। उपरोक्त जानकारी रेस्टोरेंट के मालिक अनिल सेनी ने दी।
सोहना के लोगों की माने तो अब सोहना भी गुरुग्राम की तरह तरक़्क़ी की रहा पर आगे बढ़ रहा हे। सोहना वासियों का कहना की अब उन्हें पार्टी करने के लिए कही बाहर जाने की ज़रूरत नहि पड़ेगी। ओर टाइम कि भी बचत होगी। जब अपने सोहना सिटी मे मिलेगा अच्छा खाना तो फिर बाहर किस लिए जाना।

WhatsApp Image 2019-08-07 at 11.11.30 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *