रांकावत महासभा की बैठक, बीकानेर

News Publisher  

jjjबीकानेर, भरत कुमार : अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण महासभा दिल्ली के अध्यक्ष सुरेंद्र स्वामी के अध्यक्षता में आम मीटिंग हुई बीकानेर में जिसमे महासभा की पूरी कार्यकरणी व क्षेत्रिय सभी संस्थाओ के अध्यक्ष ने भाग लिया जिसमे महासभा के तीन साल कार्यकाल में जो भी विकास हुआ उसके बारे में महामंत्री किशन सुवटा ने बताया व अगले अधिवेशन के बारे में चर्चा की जिसमे चारभुजा अध्यक्ष प्रकाश कोटेचा ने घोषणा कर बताया कि अगला अधिवेशन मुकेश व्यास के नेतृत्व में बॉम्बे मंडल के  दारा कराया जाए और विकास संबंधित चर्चा की गई जिसमें पदाधिकारी बाबूलाल, यमुना प्रसाद, देवकीनंदन, केडी शर्मा, विष्णु दास, छोटुदास, कमल किशोर, सुभाष स्वामी, राजेंद्र गोयल, गोविंद मामडोली, लक्ष्मीनारायण, विजय वैष्णव, मुकेश व्यास, हीरालाल, रामदास, फुटरदास, भरत राजमणी वरिष्ठ पत्रकार, मांगीलाल बोराणा, अजय टाक, घीसू दास, दिलीप भूरट, मनोहर दास, गजेन्द्र गोरवाल, गुरु प्रकाश, तारामणि मनोरा, चंचल, अर्जुन चांदोरा, जसराज, व समस्त महासभा कार्यकर्ता ने भाग लिया यह जानकारी भरत कुमार राजमणी जोधपुर मीडिया प्रभारी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *