उदयपुर, गजेन्द्र रांकावत : 28 नवम्बर 2018 भारतीय जनता पार्टी उदयपुर ग्रामीण से विधायक उम्मीदवार फूलसिंह मीणा व उनके कायकर्ताओं द्वारा गली मोहल्लों में ढोल नँगाड़ो के साथ घर घर जाकर चुनाव प्रचार किया गया । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कमल के फूल पर बटन दबाने की गुहार लगाई गई व सबसे सहयोग मांगा । फूलसिंह जी मीणा को जिताने की अपील की गई व इसमें राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के राजस्थान राज्य के प्रवक्ता श्री रूपेन्द्र कुमार प्रजापती एवं नयन जोशी, गजेन्द्र रांकावत, नरपत, रवि चौहान समाजसेवक भी प्रचार में शामिल थे ।
गली-मोहल्लों चुनाव का प्रचार प्रसार
News Publisher