भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र बूथ सम्मेलन आज

News Publisher  

22

बारमेर, गजेन्द्र रांकावत : बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र पचपदरा का बूथ सम्मेलन आज पचपदरा के ओसवाल भवन में आयोजित हुआ। जिसमें सर्वप्रथम भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी अटल बिहारी वाजपेई के आगे दीप प्रज्वलन कर पुष्प चढ़ाकर सम्मेलन की शुरुआत की गई भाजपा नगर उपाध्यक्ष अमराराम सुंदेशा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि आगामी 2 सितंबर को राजस्थान की मुख्यमंत्री हमारे विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान गौरव यात्रा के तहत एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगी जिसको लेकर के हम सभी अपने-अपने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को व आमजन को इस आमसभा में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाकर आम सभा को सफल बनाएं उन्होंने कहा कि वसुंधरा जी के राज में जिस तरह के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं वह अपने आप में एक बड़ी मिसाल है जो एक ऐतिहासिक निर्णय चाहे वह रिफाइनरी का हो या अन्य किसी भी तरह के विकास कार्य हो जो इतिहास में जो कार्य नहीं हुए वह सरकार में हुए हैं उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा न्याय आपके द्वार वर्षो से लंबित मामले राजस्व में अटके हुए थे उन्हें इस सरकार ने हर पंचायत पर जाकर के जिस तरीके से निरस्त किया है वह अपने आप में एक बड़ी मिसाल है साथ ही विधानसभा क्षेत्र पचपदरा के लिए अनेक विकास कार्य हुए हैं साथ ही हिमालय का मीठा पानी की योजना बरसों से अटकी हुई थी इसे माननीय मुख्यमंत्री ने युद्ध स्तर पर पूर्ण करवाया है और जल्द ही आमजन को मीठा पानी मिलेगा सभी से आग्रह किया कि आने वाली 2 सितंबर को  आयोजित होने वाली इस आम सभा में सभी पधार कर मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए विकास कार्यों के लिए आभार ज्ञापित करें जिला संगठन प्रभारी व राज्य मंत्री महेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा की एक बार पुनः पचपदरा के कार्यकर्ताओं की परीक्षा की घड़ी है जिस तरीके से रिफाइनरी के कार्य शुभारंभ के अवसर पर  माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की  ऐतिहासिक आम सभा हुई उसी तरीके से  हमें दिन रात मेहनत करके इस आमसभा को भी राजस्थान गौरव यात्रा की सबसे  बड़ी आमसभा में शामिल करवाना है और मुझे आप जैसे कार्यकर्ताओं पर पूर्ण भरोसा है कि आप इस मिशन को निश्चित रूप से पूरा करेंगे यात्रा के विधानसभा प्रभारी अजय धंधिया ने कहा कि पचपदरा अपने आप में एक ऐतिहासिक नगरी है और इसका जब भी नाम लिया जाता है तो बड़ा गर्व होता है हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री महोदय ने रिफाइनरी जैसी एक विशेष सौगात हमें दी है साथ ही राजस्व मंत्री अमराराम जी चौधरी के नेतृत्व में जिस तरह से आपके क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं जिससे हम सिर उठा करके आम जन के बीच जा सकते हैं इतिहास में ऐसा पहली बार कोई जनप्रतिनिधि अपने 5 साल का लेखा-जोखा लेकर के जनता के बीच आया है उन्होंने अपनी सुरक्षा संकल्प यात्रा के तहत जिस तरह से जनता से वादे किए थे उन वादों को पूरा करने के बाद पूरे गौरव के साथ जनता के बीच आई है कि आपने के काम में किसी तरह की कमी ना रहे एक बार पुनः राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने और यह राजस्थान जिस तरह से विकास की रथ पर सवार है ऐसे ही लगातार विकास यात्रा चलती रहे सम्मेलन को भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ कल्याणपुर प्रधान हरि सिंह यात्रा के जिला सह संयोजक भवानी सिंह टापरा जिला उपाध्यक्ष नाहर सिंह वरिष्ठ नेता उम्मेदसिंह भाजयुमो प्रदेश मंत्री खेताराम प्रजापत प्रतिपक्ष नेता मदनराज चोपड़ा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक भूराराम जाणी सहसंयोजक मालाराम बाँवरी बालोतरा प्रधान चेनाराम भील पचपदरा सरपंच विजयसिंह खारवाल मण्डपुर सरपंच प्रेमप्रकाश भील पूर्व पालिकाध्यक्ष पारस भंडारी महेश बी चौहान युवा नेता गोविंद सिंह कालूड़ी गणपत बांठिया पचपदरा मण्डल अध्यक्ष कल्याण सिंह गोपड़ी शंकरसिंह राजपुरोहित रामविलास चण्डक नेमीचंद माली नरसिंह सुथार कल्याणपुर अध्यक्ष मुल्तान सिंह डोली ग्रामीण अध्यक्ष शांतिलाल सुथार नगर उपाध्यक्ष पुष्पराज चोपड़ा त्रिलोक माली पार्षद शैतानसिंह चारण कांतिलाल हुण्डिया हस्तीमल जाटोल  गोपाल पारीक टीकमाराम चौधरी दुर्गा देवी सोनी साबिर भाई डूंगर देवासी हरनाथ सिंह दौलाराम कुआ करणाराम चौधरी चेलाराम मदन बारूपाल जिला परिषद सदस्य खेताराम कालमा रामचंद्र डांगी रूपाराम पांचल नगराज प्रजापत कांतिलाल राजपुरोहित अमितसिंह राठौड़ सुशीला सालेचा रेखा मेघवाल हितेश पटेल रमेश प्रजापत भलाराम चौधरी  बुद्धाराम विश्नोई  बाबू जाखड़ सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *