करोड़ो की बुकिंग करके फ्लाइट को रद्द कर दिया, नहीं दिया रिफंड !

News Publisher  

vvvv

बैंगलोर, चंदन सिंह : एयर कोस्टा फ्लाइट मालिक ने 2017 में ऑफर देकर करोड़ो की बुकिंग करके फ्लाइट को रद्द कर दिया, नहीं दिया रिफंड। एयर कोस्टा फ्लाइट बुकिंग की तारीख फरवरी मार्च 2017 सर्वश्रेष्ठ ऑफर दिया, किराया 2000 से 2500 तक यात्रा करने की तारीख अप्रैल से मई 2017 तक यात्रा की तारीख नजदीक आने से पहले सब फ्लाइट रद्द कर दिया जिसमे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा हम लोंगों को  एयरपोर्ट जाकर रिटर्न आना पडा एयर कोस्टा पुरी तरह सिस्टम बंद करके लोगो को एक तरफ से परेशान किया दूसरी तरफ से अभी तक रिफंड पैसा नही किया है। हम भारत सरकार से अनुरोध करते है कि एयर कोस्टा फ्लाइट मालिक पर कारवाई करे ऐसे लुटेरे को परमिशन देने वाले ही भरपाई करे ऑफर देकर करोड़ो की बुकिंग करके भाग जाये अभी तक पैसा रिफंड नही किया है जल्द कार्रवाई करके हम सभी का पैसा रिफंड कराये एक साल पांच महीना हो गया है हमे इंतजार करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *