पाली, विजय वैष्णव : सुमेरपुर। रांकावत समाज के प्रकाश कुमार कोटेचा राजकोट ने अपनी माताजी श्रीमती सुखी देवी धर्मपत्नी तुलसीदास जी कोटेचा के आशीर्वाद से श्रीमती सुखी देवी धर्मपत्नी तुलसीदास जी रांकावत वैष्णव चेरिटेबल ट्रस्ट बनाकर अनूठा उदाहरण पेश किया है। समाज के राष्ट्रीय प्रचारक श्री विजय वैष्णव ने जानकारी देकर बताया कि कोटेचा इस ट्रस्ट के माध्यम से समाज मे शिक्षा, चिकित्सा व धार्मिक आयोजन कर प्रतिवर्ष अलग अलग क्षेत्र में सेवाएं देंगे व समाज के हर वर्ग को यथासंभव ऊपर उठाने का प्रयास करेंगे। श्री कोटेचा का राजकोट में अपना व्यवसाय है अभी रांकावत जाति समाज संस्था बिरामी चौकी के अध्यक्ष रामदासजी व अपनी कार्यकरणी के द्वारा श्री कोटेचा द्वारा बनाया गया ट्रस्ट पर खुशी जाहिर की व संस्था द्वारा इनका साफा, माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। श्री कोटेचा समाजसेवा में अग्रणीय भूमिका निभाते है। इनके नेतृत्व में चारभुजा गढ़बोर में समाज का विशाल भवन बन रहा है व इस निर्माणाधीन भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष भी है।
प्रकाश कुमार कोटेचा ट्रस्ट के चेयरमेन बने
News Publisher