अंबाला, जयबीर सिंह : बराड़ा के मेजबान रेस्टोरेंट में 5 अगस्त युवा छात्र अधिकार दिवस (स्थापना दिवस) को लेकर इनसो और इनसो से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मीटिंग की। मीटिंग की अध्यक्षता श्री राजबीर सिंह बराड़ा पूर्व विधायक मुलाना की देखरेख में की गई उन्होंने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को 5 अगस्त को कैथल में बढ़ चढ़कर पहुंचने का आग्रह किया। उनका कहना है कि स्थापना दिवस के कार्यक्रम से आने वाली युवा पीढ़ी को राजनीति के बेहतर तौर तरीकों के बारे में बताया जा सके और उनके भविष्य को अच्छा बनाया जा सके उन्होंने कहा कि इनसो इनसो के माध्यम से बेरोजगारी को दूर किया जाएगा और युवा पीढ़ी को रोजगार मिलेगा। इस मौके पर मनदीप सिंह बोपाराय, अशोक राणा सतीश राणा, टोनी चौहान हल्का प्रधान, विक्की गोकलगढ़, रामगोपाल राणा, कर्मबीर सैनी धर्ममेंदर राणा दीपक ओशो, जंगबिर सिंह (मोजी) कार्तिक, सोनी कोचर सहरी प्रधान बराड़ा, शिवराज मनदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे।
इनसो के स्थापना दिवस 5 अगस्त को पहुंचे कैथल
News Publisher