मुलाना, गुरप्रीत सिंह : हल्का मुलाना से इनसो (INSO) के प्रेसिडेंट दीप कलेर ने 5 अगस्त को युवा छात्र अधिकार दिवस पर सभी को कैथल पहुंचने का निमंत्रण दिया है। यह इनसो का सोलहवां स्थापना दिवस है दीप कलेर काफी समय से इनसो का साथ दे रहे हैं और युवा पीढ़ी को इनसो के साथ जोड़ रहे हैं उनका कहना है कि अबकी बार इनसो को लाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाना है और हरियाणा में खुशहाली का माहौल बनाना है दीप कलेर का कहना है कि कैथल में इनसो का स्थापना दिवस समारोह सत्ता को बदलने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने सभी भाई-बहनों से आग्रह किया है कि सभी बढ़-चढ़कर स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे ताकि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा पीढ़ी को बेहतर राजनीति के बारे में बताया जा सके।
5 अगस्त युवा छात्र अधिकार दिवस पर पहुंचे कैथल
News Publisher