पाली, विजय वैष्णव : रांकावत समाज की बिटिया नेहा रांकावत ने वाणिज्य वर्ग 12वी बोर्ड में 79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना एवम अपने माता पिता दादा दादी का नाम रोशन किया। जोधपुर निवासी श्री संजय रांकावत व श्रीमती मंजू रांकावत की पुत्री नेहा रांकावत शुरू से ही मेघावी छात्रा रही नेहा रांकावत नवमी क्लास तक हिंदी माध्यम से पढ़ी एवम दसवीं में अंग्रेजी माध्यम लेकर 91 प्रतिशत प्राप्त किया था जिसके लिए नेहा को समाज स्तर पर एवम अनेको सामाजिक संगठनों के मंच पर भी सम्मानित किया था नेहा रांकावत अपने इस मुकाम का श्रेय अपने दादा दादी श्री लक्ष्मी चंद जी लाडणा, श्रीमती कमला को देती है। नेहा रांकावत भविष्य में C A बनना चाहती है। इस प्रतिभाशाली समाज की बेटी नेहा रांकावत पर रांकावत समाज को गर्व है। नेहा रांकावत ने उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर रांकावत समाज की ओर से उन्हें बधाइयां देने वालो का तांता लगा हुआ है।
शाबाश! बिटिया नेहा रांकावत
News Publisher