अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश/सुरेश कुमार राज पुरोहितः श्री आत्मानंद जी ग्रुप द्वारा विधायक श्री जगदीश भाई पंचाल का स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम सम्पन हुआ। जिसमें श्री् आत्मानंद जी ग्रुप द्वारा किया भव्य स्वागत समारोह निकोल एमएलए श्री जगदीश भाई पंचाल को विजय मिलने पर भव्य स्वागत समारोह स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि श्री जगदीश भाई पंचाल एमएलए निकोल कॉरपोरेटर श्री अमी बेन जोशी गौ रक्षा कमांडो फोर्स राष्ट्रीय अध्यक्ष SS टाइगर श्री करणी सेना गुजरात प्रदेश अध्यक्ष राजशेखर शेखावत श्री खेतेश्वर सेवा संस्थान अध्यक्ष भरत राजपुरोहित मंडवाड़ा उपस्थित रहे । सभा मे आये मेहमानों का साफा व माला पहना कर सम्मान किया गया। वहां पर मौजूद रहे किशोर सिंह नारायण सिंह अर्जुन सिंह राम सिंह प्रवीण गहलोत नरेंद्र सिंह जीतू सिंह गिरधारी सिंग सुरेश कुमार राजपुरोहित समाज के 300 से ज्यादा युवा मौजूद रहे । श्री ss टाइगर जी ने गोसेवा व गोरक्षा पर अपने विचार रखे श्री शेखावत जी ने हिंदुत्व ओर राष्ट्र प्रेम भाईचारे व एकता पर जोर दिया। श्री शेखावत जी ने खास तौर पर गो रक्षक श्री एस एस टाइगर के लिए अपनी सेक्युरिटी ओर पूर्ण रूप से सहयोग देने का आस्वासन दिया और कहा कि हम सब हिंदू एक है।और सब 36 कोम को मिलकर इस काम को करना होगा।देश के हो रहे अत्याचार, जुल्म,गो हत्या और मा पद्मावती फ़िल्म में विरोध भी होना चाहिए ताकि कभी भी कोई हमारी संस्कृति के साथ खिलवाड़ ना करें।
श्री आत्मानंद जी ग्रुप द्वारा विधायक श्री जगदीश भाई पंचाल का स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम सम्पन हुआ
News Publisher