अहमदाबाद, गुजरात/नरेन्द्रकुमार पाण्डेयः कांग्रेस दल के विधायक प्रत्यासी पंडित ओमप्रकाश तिवारी के नरोडा विधानसभा मे मध्यस्थ कार्यालय का उद्दघाटन हुवा ज़िसमे श्री राज बब्बर् जी (अध्यक्ष् उत्तरप्रदेश एवं अभीनेता), श्री प्रमोद तिवारी (नेता उत्तरप्रदेश ), श्री दिनेश शर्मा (नेता विरोधपक्ष अमदाबाद मुंसीपल कोर्पोरेसन ), ऋतुराज चुडासमा, अल्पेश सोनारा, कामिनी झा, लता भाटिया, सूर्याबेंन पटेल, निरूबेंन राठौड, सज्जनभाई जाडेज, त्रिकमभाई पंचाल, संजय तिवारी, अमित राजदेव, मनीष, पवनकुमार, नवनिश तिवारी, अवनिश तिवारी, ब्रीजेश तिवारी, ड्रा धर्मेन्द तिवारी, रामभाई यादव, रामाश्रय, पंकजभाई सोनपाल, रमेशभाई कोईरानी, मुकुन्दसिंघ राजपुत, रवी राजपुत, धनाञ्जय राजपुत, राज थारवानी, श्रिकांत दूबे, प्रविनकुमार पाण्डेय, अमित मिश्रा, अजित सिकरवार, जगदिश मोहनानी ,के .के ब्रह्मभट्ट, राजेन्दरसिंह कुम्पावत, रवी तिवारी, विशाल ड़ाबाणी एवं भारी मात्रा मे कांग्रेस दल के आगेवान एवं कार्यकर्ता ने मिलकर मध्यस्थ कार्यालय का उद्धघाटन सफल रुप से किया ज़िसमे श्री प्रमोद तिवारी जी ने कहा कि कांग्रेश सरकार बनंते ही 15 दिन के अन्दर किसानो का ऋण माफ किया जायेगा एवं राज बब्बर् जी ने यह भी कहा देश मे कांग्रेश सरकार ने कार्य किया है किन्तु भाजपा सरकार ने कोई कार्य नही किया है बल्की सरकारी योजनावो को निजी लोगो के हाथो मे दे दिया साथ ही बताया कि गुजरात के बेटे सभी है श्री नरेन्द्र मोदी जी क्यू बार बार कहते है कि मै गुजरात का बेटा हू क्या किसी ने उन्हे मना किया क्या कि आप गुजरात के नेता नही हो ? 22-23 साल मे ज़ो कार्य किये हो उसे मोदी जी नही बताते है कोई विकास नही हुवा है अगर विकास हुवा होता तो हार्दिक पटेल ,अल्पेश ठाकोर ,जीगनेश मेवाणी जैसे युवा आंदोलन न करके रोजगार या व्यापार करते मगर विकास नही किया है इसी लिये इधर-उधर कि बात करके गुमराह कर रहे है। अगर कांग्रेस कि सरकार बनी तो गुजरात मे रोजगार, जीएसटी एवं व्यापार, जैसे मुद्धावो से हो रही दिक्कते का निवारण हल होगा। साथ ही पंडित ओमप्रकाश तिवारी (कांग्रेस दल के विधायक प्रत्यासी ) ने भी ज़म के भाजपा पे प्रहार किया कि 28+30 साल से भाजपा के विधायक एवं सांसद नरोडा विधानसभा मे है किन्तु किसी भी प्रकार का कोई व्यवस्था नही है जैसे : सरकारि अस्पताल, वाचनालय कार्यालय, बगीचा, सड़क, धर्मसाला कुछ भी नही अगर कांग्रेस सरकार बनेगी तो यह सभी छोटी बड़ी समस्या का निकाल होगा, साथ ही,ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि नरोडा से कांग्रेश दल का विजय पूरा पूरा निश्चित है और गुजरात मे सरकार भी बनना तय है।
नरोडा विधानसभा 47 अहमदाबाद गुजरात चुनाव
News Publisher