बाड़मेर, राजस्थान/अशोक सोनीः दीपावली स्नेह मिलन समारोह डॉ बाबासाहेब अंबेडकर मेमोरियल हॉल सरसपुर अहमदाबाद में झोरा मगरा ग्रुप द्वारा आयोजित किया जिसमें अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मथुरिया उपस्थित रहे कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ आरंभ हुआ कार्यक्रम में संस्कृति प्रोग्राम के साथ कैलेंडर विमोचन किया गया इस मौके पर मथुरिया ने बताया है नमन करता हूं मैं बुजुर्गों की शरण में जिनकी बदौलत से आज मैं मंच पर हूं इस मौके पर जी डी जोजावरा भरूच ने बताया महासभा के होने वाले चुनाव जनवरी में चुनाव की रूपरेखा बताई इस मौके पर गणमान्य लोग उपस्थित रहें नाथू लाल जी शंकर लाल जी नरेश जी चंद्र प्रकाश जी काला प्रवीण जी अन्य गणमान्य लोग व मातृशक्ति व युवा शक्ति उपस्थित रहे।
नमन करता हूं बुजुर्गों की शरणों में मथुरिया
News Publisher