सूर्य अराधना का महा पर्व छट पूजा

News Publisher  

अहमदाबाद, गुजरात/नरेन्द्रकुमार पाण्डेयः श्री छट परमेश्वरी सेवा ट्रस्ट के द्वारा अहमेदाबाद मे साबरमती नदी के तिरे नन्दीग्राम के आगे बडियादेव मन्दिर नाना चिलोड़ा अहमेदाबाद गुजरात मे उत्तर भारतियो के द्वारा मनाये जाने वाला दिपावली त्योहार को पूरा होते ही एसे ही एक और महापर्व छट पूजा का त्योहार आता है जिसका आयोजन पंडित ओमप्रकाश तिवारी के आगीवानी मे नववे साल छट व्रत धारियो के लिये उत्तर भारती हिन्दीवासी ज़िसमे मूलरुप से बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश एवं झारखण्ड प्रदेश के भिन्न भिन्न राज्यो के ज़रिये समाज के साथ मिलकर उनके लिये ज़ो व्यवस्था किया गया वह बहुत ही बढ़िया और उचित सुविधा प्रदान किया गया ज़िसमे आगेवानीयो मे समाजसेवी श्री सूरेन्द्र पाण्डेय, रामभाई यादव, विरेन्द्र माँझि, शिवकुमार सिंह, बच्चा मिश्रा, शुभाष पासी, ऊमेश यादव, विस्वकर्मा मांझि, ग्यानेद्र तिवारी, रामआशीस यादव, बिन्दाभाई य़ादव, भूषण पासी, शाहनी राजभर, रामनिवास, विरुभाई जैसवाल, पप्पु राजभर, नवनिस तिवारी, अवनिस तिवारी, रवी तिवारी, ज़ितेन्द्र त्रिपाठी, ड्रा धर्मेन्द्र तिवारी, योगेश मिश्रा, रामाश्रय राजभर, सूचित राजभर, लल्लन य़ादव ,प्रेमभाई, एच.पी य़ादव, किशोरीलाल जैसवाल, पवनकुमार सेवारामानी, अमित मिश्रा, हरिलाल यादव, लखनलाल यादव, शुदामा यादव, अनिल गुप्ता, एसे सेंकडो समाज सेवी मिलकर इस महापर्व को धुम धाम से मिलकर मनाये साथीही रातभर छट मईया का भजन उत्साह पुर्वक लोगो ने गाया एवं रविन्द्रनाथ गुप्ता जी के साथ 25-30 से ज्यादा समाजसेवी लडको ने व्रतधारियो एवं मेला मे आये लोगो को चाय पानी भोजन कि सेवा प्रदान पूरी निष्ठा के साथ पूरा किया छट मईया सबकी मनोकामना पूरी करे पूरी निष्ठा के साथ यही विनन्ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *