हिंदी सिनेमा के पर्दे पर बालोतरा का राज

News Publisher  

बाड़मेर, राजस्थान/गजेन्द्र रांकावतः रिपोर्ट दौलत आर प्रजापत ने बताया कि हिंदी सिनेमा के पर्दे पर राज ओस्तवाल की झलक लम्बे इंतज़ार के बाद 20 अक्टूबर दीपावली के अवसर पर भारतीय सिनेमाघरों में बालोतरा के नन्हे सुपर स्टार के अभिनय की झलक पर्दे पर कोशिश भी की, उम्मीद भी रखी, रास्ता भी सुना, अब राज ओस्तवाल को वो मुकाम भी मिला। बालोतरा निवासी ललित ओस्तवाल सराफा कारोबारी के पुत्र राज ओस्तवाल को बचपन से ही पढ़ने लिखने के साथ साथ नृत्य से बेहद लगाव था कला के माध्यम से राज ने अपनी पहचान वॉलीवुड में बनाई डांस की कला के बूते आज वॉलीवुड के गलियारों में राज ने ऊनी अहम पहचान बनाई, महज 9 साल की उम्र में वॉलीवुड की फ़िल्म में अभिनय करने वाली यह प्रदेश की पहली प्रतिभा होगी यह हकीकत है कला किसी परिचय की मोहताज नही होती बस नृत्य के शोक व परिवार के प्रोत्साहन पर मासूम राज ओस्तवाल की मेहनत ने अपना रंग दिखा दिया। राज ओस्तवाल का वॉलीवुड फिल्म इण्डस्ट्री में अभिनय पर चयन हुआ निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी प्रोडक्शन में बनी गोलमाल अगेन जल्द ही भारतीय सिनेमाघरों में 20 अक्टूबर शुक्रवार को रिलीज होगी दौलत आर प्रजापत ने बताया कि जिसका प्रीमियम 18 अक्टूबर मुंबई में फ़िल्म के सभी कलाकारों के साथ होगा देश के कई बड़े शहरों में लगभग 12 महीने फ़िल्म की शूटिंग हुई कॉमेडी व मनोरंजन से भरपूर फ़िल्म में राज ओस्तवाल फ़िल्म के सॉन्ग हम नही सुधरेंगे में अभिनय करते नज़र आएंगे यह सॉन्ग हैदराबाद के रामाजी रॉव फ़िल्म सिटी में जिसकी शुटिंग हुई। गोलमाल सीरीज की चौथी फ़िल्म गोलमाल अगेन जिसमे अजयदेव गन ,परिणीति चोपड़ा,अरशद वारसी,श्रेयस तलपड़े,कुणाल खेमू,तुषार कपूर,व तब्बू के बालोतरा का राज ओस्तवाल बड़े पर्दे पर अभिनय करते नज़र आएंगे जो पूरे भारत मे एक साथ 20 अक्टूबर शुक्रवार को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *