विस्व होस्पिस एवं पेलियेटिव दिवस

News Publisher  

अहमदाबाद, गुजरात/पाण्डेय बाबाः दिनांक 14-10-2017 शनीवार को गुजरात केंसर सोसायटी, गुजरात केंसर एवं रीसर्श के द्वारा कोम्यूटी ओन्कोलोजी सेंटर प्रविननगर बस स्टेन्ड के पिछे सरखेज रोड अहमेदाबाद 380007

विश्व होस्पिस एवं पेलीअेटीव दिवस का कार्यक्रम हर साल के अक्तुबर माह के द्रितीय शनिवार को विस्व स्तर के होस्पीस पेलीअेटीव संस्थाओ के साथ मिलकर यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

केंसर जैसे घातक बीमारी के द्वारा लोगो परिवार मे शारीरिक , मानसिक एवं आर्थिक रुप से ज़ो दिक्कत हो रहा है उसे मद्देनजर रखते हुवे लोगो को ज़ाग्रूत किया जाता है साथही इस बीमारी को समझने के लिये लोगो को राहतदर पे उनको मदद देना एवं इस संस्था के द्वारा लोगो के द्वारा दान के लिये ज़ाग्रूत करवाने के हेतु.।

घातक बीमारी जैसे केंसर ,एच.आई.वि /एड्स ,कीड़नी ह्रीदय जैसी घातक बीमारींयो से लगातार संघर्श कर रहे इनके परीवार जनो को इन बीमारीयो से शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक रुप से मुक्ती दिलाना यह वैज्ञानिक पद्धती द्वारा किया ज़ा सकता है ज़िसमे डॉक्टर ,नर्श वॉलनटिअर्स की टीम होती है।

ज़िसमे मुख्य रुप से आये हुये मेहमान-:

मुख्यअतिथी : डॉ. एन.बी.धोलाकिया (एडी. डायरेक्टर मेडिकल सर्विस एवं आरोग्य कुटुुम्ब विभाग गुजरात सरकार गांधीनगर
अतिथी : श्री प्रशांत किनारीवाला (जन.सेकेट्ररी वासणा GCS )
श्री क्षीतीज मदमोहन,सेकेट्ररी GCS)
डॉ. आर.के व्यास डायरेकटर GCRI.
ड्रा गीता जोशी CEO.,COC. वासणा
पध्म् श्री ड्रा ड़ी.ड़ी पटेल
ड्रा पंकज एम शाह एवं करुणालय होसपीस ,ठाकरसी होसपीस अहमेदाबाद Dept of Pain Palliative Care, HCG Hospital Ahmedabad
के सहयोग से आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *