बैंगलोर, कर्नाटका/दलपत सिंह भायलः श्री शांतिनाथजी टाईगर फ़ोर्स भारत की मीटिंग रविवार को श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष दलपतसिंह भायल के नेतृत्व मे श्री निवासा हॉस्पिटल के पास गार्डन में रखी गई। जिसमे राजस्थान के 36 कोम के काफी लोगो ने भाग लिया। दलपत सिंह ने श्रावण माहिने में श्री शान्तिनाथजी के मुख्य स्थान सिरे मंदिर जालोर राजस्थान में श्री शांतिनाथजी टाईगर फ़ोर्स भारत की ओर से जागरण रखने के बारे में चर्चा की गई। भक्तो से निवेदन किया कि श्री नाथजी बावसी के इस कार्य मे तन मन धन से सहयोग करे। मीटिंग मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन देवासी, कर्नाटक अध्यक्ष दलपतसिंह भायल, सुरेश राजपुरोहित, कृष्णा देवासी, करनाराम देवासी, रमेशभाई देवासी उपस्थित हुए।
प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे श्री निवासा हॉस्पिटल के पास गार्डन में रखी गई मीटिंग
News Publisher