कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म

News Publisher  

भठिंड़ा, पंजाब/प्रदीपः मिली जानकारी अनुसार कोटकपूरा से अपनी सहेली को मिलने आई तीन लोगों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला कर एक फर्निचर की दुकान में दुष्कर्म किया। वारदात के बाद डर के मारे युवती कोटकपूरा में अपनी मौसी के पास चली गई व आपबीती सुनाई। उन्होंने मेडिकल करवा कर बठिंड़ा पुलिस थाने में एस एच ओ हरबंस सिंह को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थाना कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि अनू, सत्तू व  बलदेव सिंह मित्तल माल के समीप बलदेव सिंह के भतीजे की दुकान में बतोर लेबरत काम करते है। कुछ महीने पहले अनू का कोटकपूरा की युवती से सम्प्रक हुआ वह लगातार दोनों की बातें होती रहीं गत दस अप्रैल को अनू ने कोटकपूरा युवती को बठिंड़ा बुला लिया जिसके बाद अनू युवती को अपने साथ एक फर्निचर की दुकान में ले गया जहां पहले से ही सत्तू व बलदेव सिंह दुकान में मौजूद थे।  बातों-बातो में इन तीनों ने कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिला पिला दिया युवती को नशे में होता देख तीनो ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती डर के मारे कोटकपूरा अपनी मौसी के पास जाकर आपबीती सुनाई। जिससे उन्होंने मेडिकल करवा हमें रिपोर्ट दर्ज कराई तीनो व्यक्तियों को जल्द पकड़ कर बनती कारवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *