अंबाला, हरियाणा/जयबीर सिंहः सोमवार दिनांक 10/4/2017 को विश्व हिन्दु परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा राम जन्मोत्सव (राम नवमी) व हनुमान जयन्ती के पावन अवसर पर जिला अम्बाला के बराडा मे विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन बंसल पैलेस बराडा से 9:30 बजे सुबह शुरू होगा। जिसमे मुख्य वक्ता माननीय श्री सुरेन्द्र जैन राष्ट्रिय महामंत्री विश्व हिन्दु परिषद होंगे और अपने विचार रखेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार हरजिन्दर सिंह चैयरमैन गुरु् नानक इस्टीटयुट मुलाना द्वारा की जाएगी आप सभी की उपस्थिति एवं सहयोग अपेक्षित है।
विश्व हिन्दु परिषद एवं बजरंग दल के द्ववारा मनाया जा रहा है हिन्दु उत्सव
News Publisher